Friday, September 6, 2013

अब करिश्मा कपूर भी करेंगी आइटम नंबर !

90 के दशक में लोगों के दिलों पर राज करनेवाली बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर भी आइटम नंबर कर सकती हैं। करिश्मा लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। उनकी एक फिल्म ‘डेंजरस इश्क’ आई भी, लेकिन दर्शकों को कोई खास पसंद नहीं आई। इसे बाद करिश्मा बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई, लेकिन हो सकता है जल्द ही वो एक आइटम नंबर करती नजर आएं। वैसे भी आजकल की फिल्मों की सफलता की गारंटी माना जाते हैं आइटम नंबर, तभी तो माधुरी दीक्षित जैसी बड़ी स्टार भी ‘ये जवानी है दीवानी’ में आइटम नंबर करती नजर आईं।
करिश्मा भी एक हिट आइटम नंबर से बॉलीवुड में वापसी कर सकती हैं। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि करिश्मा किस फिल्म के लिए आइटम नंबर करने वाली हैं। लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। आइटम नंबर के जरिए ही सही करिश्मा के फैंस को अपनी फेवरेट स्टार को फिर से देखने का मौका मिलेगा।




Source-IBN7

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Receive All Free Updates Via Facebook.