Friday, September 6, 2013

बॉलीवुड छोड़, दीपिका चलीं अब हॉलीवुड


 बॉलीवुड में 100 करोड़ की क्वीन बन चुकी दीपिका पादुकोण अब हॉलीवुड की फिल्मों मे भी अपना जलवा बिखेर सकती हैं। इस साल रिलीज फिल्म ‘रेस-2’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की ब्लॉकबस्टर सफलता से दीपिका पादुकोण इन दिनों बेहद उत्साहित है और उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम करने का मन बना लिया है।


खबर है कि हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ का पार्ट 7 बनाया जा रहा है और इस फिल्म के लिए निर्माता इंडियन फेस चाहते हैं। चर्चा है कि इस रोल के लिए दीपिका ने ऑडिशन दिया था और अब उन्हें इस फिल्म के लिए चुन लिया गया है। इसी फिल्म के लिए चित्रांगदा सिंह और कंगना रनौत ने भी ऑडिशन दिया था। गौरतलब है कि इसके पूर्व अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर, इरफान खान, ओम पुरी, नसीरउद्दीन साह, शबाना आजमी, अनुपम खेर और तब्बू हॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब दीपिका भी हॉलीवुड में काम करने जा रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Receive All Free Updates Via Facebook.