दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की फिल्म ‘कोचादियान’ रिलीज होने के पहले ही सुपरहिट हो गई है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और पहले ही दिन यूट्यूब पर 10 लाख से अधिक लोगों ने ये वीडियो देखकर कीर्तिमान बना दिया है। ‘कोचादियान’ आंठवी सदी के पंडिया राजा कोचादियान रानाधिरन की कहानी पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म मोशन कैप्चर तकनीक पर बनी पहली भारतीय फिल्म है। इस तकनीक का प्रयोग हॉलीवुड की फिल्म ‘टिनटिन’ और ‘अवतार’ में किया जा चुका है।
उल्लेखननीय है कि ‘कोचादियान’ में रजनीकांत डबल रोल निभा रहे है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा दीपिका पादुकोण, आर शरत कुमार, जैकी श्रॉफ, शोभना और रूकमिनी विजय कुमार की अहम भूमिका है। फिल्म का निर्देशन रजनीकांत की बेटी सौंदर्या कर रही हैं। यह फिल्म रजनीकांत के जन्मदिन के अवसर पर 12 दिसंबर को रिलीज होगी।
link : https://www.facebook.com/todaysdailynews2
source : http://khabar.ibnlive.in.com
No comments:
Post a Comment