Sunday, September 22, 2013

बॉलिवुड के नाम आखिरी 100 दिन! हेलो दिल्ली



आज से बॉलिवुड के लिए साल के आखिरी 100 दिनों का काउंटडाउन शुरू हो रहा है। इस दौरान अक्षय कुमार की बॉस, रितिक रोशन की कृष 3 और आमिर खान धूम 3 जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। इन 100 दिनों में रिलीज होने वाली छोटी-बड़ी करीब 30 फिल्मों पर बॉलिवुड वालों ने 450 करोड़ रुपए का दांव लगा रखा है:
100 दिन, 30 फिल्में और 450 करोड़ का दांव! ग्लैमर नगरी के लिए 2013 के आखिरी 100 दिनों का काउंटडाउन आज से शुरू हो रहा है। गौरतलब है कि कभी बॉक्स ऑफिस पर 100 दिनों का जश्न मनाने वाली ग्लैमर नगरी के नंबर मेकर्स के लिए भी अब बॉक्स ऑफिस पर अपनी किसी फिल्म को लगातार 100 दिनों तक टिकाए रखना बस सपना बनकर रह गया है। ऐसे में, इंडस्ट्री के कई टॉप मेकर्स ने अपनी आधा दर्जन से ज्यादा मल्टिस्टारर मेगा बजट फिल्मों को साल के आखिरी 100 दिनों में रिलीज करने का फैसला करके खुद को इस रेस में शामिल कर लिया है। फिलहाल, आज से शुरू हो रहे इस साल के आखिरी 100 दिन के काउंटडाउन में अक्षय कुमार, रितिक रोशन, सैफ अली खान, रणबीर कपूर, इमरान खान, रणवीर सिंह, सनी देओल और शाहिद कपूर के साथ-साथ इंडस्ट्री के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान जैसे टॉप स्टार्स की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देंगी।





No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Receive All Free Updates Via Facebook.