Friday, September 13, 2013

अब हिरोइन का किरदार निभाएंगी सन्नी लियोने




बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री और पोर्न स्टार सन्नी लियोने अपनी आने वाली फिल्म रागिनी एमएमएस 2 में अभिनेत्री का किरदार निभाती नजर आएंगी। एकता कपूर के बैनर तले बनी फिल्म रागिनी एम एम एस 2 का टीजर ट्रेलर लांच कर दिया गया है।
साल 2013 में पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म 2 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सन्नी लियोने की अब दूसरी फिल्म रागिनी एम एस 2 प्रदर्शित होने जा रही है। बताया जाता है कि इस फिल्म में सन्नी लियोने ने एक अभिनेत्री का किरदार निभाया है।

एकता कपूर के बैनर तले बनी थ्रीडी फिल्म रागिनी एम एम एस2 पहले बन चुकी हॉरर फिल्म रागिनी एमएमएस की सीक्वल है। इस फिल्म में सन्नी लियोने ने खुद ही अपनी डबिंग भी की है। भूषण पटेल के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगले साल 17जनवरी को प्रर्दशित होगी।




No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Receive All Free Updates Via Facebook.