Sunday, September 15, 2013

बिग बॉस-7 शुरू, घर में 14 खिलाड़ियों ने की एंट्री


 कलर्स चैनल पर कल रात से बिग बॉस-7 की शुरुआत हो चुकी है। बिग बॉस के घर में कल रात 14 प्रतिभागी एंटर कर गए हैं। बिग बॉस के घर में एंटर करने वाले लोगों में प्रत्युषा बनर्जी (आनंदी), गौहर खान, हैजल कीच, काम्या पंजाबी, संग्राम सिंह, अरमान कोहली, अपूर्व अग्निहोत्री, शिल्पा अग्निहोत्री, एली एवराम, वीजे एंडी, रजत रवैल, अनीता आडवाणी, तनिषा मुखर्जी, कुशल टंडन और रतन राजपूत हैं जो कि इस साल किसी ना किसी बात को लेकर विवादों में हैं। अभिनेता सलमान खान चौथी बार इस शो के मेजबान बने हैं।







Source-IBN7


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Receive All Free Updates Via Facebook.