Thursday, September 26, 2013

500 साल पुरानी, 4 करोड़ डॉलर की तलवार


संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'रामलीला' के पोस्टर पर जयपुर कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है। रविवार को संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता ने कहा था कि फिल्म के ट्रेलर से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। जयपुर के श्यामनगर पुलिस स्टेशन में धारा 156 (3) के तहत यह एफआईआर दर्ज कराई गई थी। गौरतलब है, फिल्म का ट्रेलर 16 सितंबर को लॉन्च हुआ था। 

...तो हुई याचिका खारिज
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 'रामलीला' के प्रदर्शन पर रोक लगाने को लेकर दायर याचिका को वापस लेने के कारण खारिज कर दिया है। याचिकाकर्ता श्रीमती रेखा पुण्डीर ने फिल्म के नाम को धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला करार देते हुए नाम बदलने तक प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की थी। 

गौरतलब है, इस फिल्म में ऐक्टर रणवीर सिंह का नाम 'राम' और ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम 'लीला' रखा गया है।





No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Receive All Free Updates Via Facebook.