Monday, September 16, 2013

फोटो लेने पर भड़के सलमान, फैन का फोन फेंका


बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपने गुस्से की वजह से आए दिन विवादों में पड़ जाते हैं। और इस बार सलमान खान ने अपनी दबंगई दिखाई है अपने ही एक फैन पर, सलमान पर लगा है अपने प्रशंसक से बदसलूकी का आरोप। खबर है कि सलमान अपने इस फैन पर सिर्फ इसलिए भड़क गए क्योंकि वो उनकी फोटो खींच रहा था। यही नहीं सलमान ने उस फैन का मोबाइल तक छीनकर फेंक दिया।
सलमान खान दिलीप कुमार से मिलने अस्पताल जा रहे थे, तभी रेड लाइट पर गाड़ी में बैठे एक शख्स ने उनकी फोटो लेने की कोशिश की। सलमान ने पहले तो उस लड़के को पास बुलाया और फिर उसका मोबाइल छीनकर फेंक दिया। चश्मदीदों के मुताबिक वो लड़का सलमान से काफी दूर खड़े होकर फोटो ले रहा था, फिर भी ना जाने क्यों सलमान को उसपर इतना गुस्सा आ गया।
गौरतलब है कि सलमान अपने गुस्से के लिए काफी मशहूर है। उनका गुस्सा किसी ना किसी पर उतर ही जाता है। कभी किसी पत्रकार पर भड़क जाते हैं तो कभी अपने फैंस पर। और आज जब उनका एक दीवाना अपने सुपर स्टार की फोटो अपने मोबाइल में कैद करना चाहता था, लेकिन ना जाने क्यों ये बात सलमान को नागवार गुजरी और उन्होंने उसके साथ बदसलूकी की।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Receive All Free Updates Via Facebook.