Friday, September 6, 2013

मोदी की पीएम उम्मीदवारी पर अब शिवराज को ऐतराज!

गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी की पीएम पद की दावेदारी पर एक के बाद एक संकट आता जा रहा है। एक तरफ जहां गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मोदी को लेकर ये कह दिया कि गुजरात दंगे उनके दामन पर दाग हैं, वहीं अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने भी मोदी पर अपनी मंशा जाहिर कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक शिवराज ने पार्टी आलाकमान से कहा है कि मोदी को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने तक प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित न किया जाए। बताया जा रहा है कि शिवराज ने पिछले हफ्ते ही पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को अपनी मंशा बता दी।
शिवराज की ये मंशा ऐसे वक्त पर सामने आई है जब आरएसएस मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने के मसले पर बीजेपी के बड़े नेताओं से अगले हफ्ते मुलाकात करने जा रहा है। हालांकि शिवराज के ऑफिस से इस तरह के किसी भी बात से इनकार किया गया है और कहा है कि शिवराज ने मोदी के मुद्दे पर कुछ ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है।
Source-IBN

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Receive All Free Updates Via Facebook.