Saturday, September 28, 2013

2 अक्टूबर को आ रहे हैं 'बेशरम' रणबीर हेलो दिल्ली |



अक्सर फिल्ममेकर्स अपनी फिल्म को अच्छा चलवाने के लिए हॉलिडेज में रिलीज करते हैं, लेकिन इस मामले में 'बेशरम' के मेकर्स कुछ अलग हैं। उन्होंने शुक्रवार को फिल्म रिलीज करने की बजाय अगले हफ्ते की 2 अक्टूबर का दिन चुना है। दरअसल, इस दिन गांधी जयंती के अवसर पर नैशनल हॉलिडे है और रणबीर की यह पहली फिल्म है, जो मिड वीक में वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है। 

इस बारे में डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने कहा, 'अधिकतर लोग 2 अक्टूबर के दिन छुट्टी इन्जॉय करते हैं। वहीं, लोगों में रणबीर के बढ़ते क्रेज को देखते हुए हमने फिल्म मिड वीक में रिलीज करने का प्लान किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि इसे शुरुआत में ही अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।' 

यही नहीं, इस फिल्म में रणबीर के साथ उनके पापा ऋषि कपूर और ममी नीतू कपूर भी हैं। यह पहली फिल्म है जिसमें ये तीनों साथ में ऐक्टिंग कर रहे हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ संजीव लांबा कहते हैं,' लोग अपनी फैमिली के साथ आउटिंग पर जाना पसंद करते हैं। फैमिली क्लास के लिए भी हमारी यह मूवी एकदम पर्फेक्ट है। अब तीनों कपूर पहली बार इसमें साथ दिखेंगे, तो हमारी कोशिश इसे एक्स्ट्रा स्पेशल बनाने की रही। ऐसे में इसकी रिलीज के लिए भी हमने खास दिन चुना।' गौरतलब है, 'बेशरम' को हिमांशु मेहरा, संजीव गुप्ता और रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रड्यूस कर रहे हैं। 



Source -navbharattimes .indiatimes .com

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Receive All Free Updates Via Facebook.