आपने बीरबल की खिचड़ी के बारे में तो खूब सुना है। पर कभी किसी बॉलीवुड अभिनेता की बनाई खिचड़ी के बारे में सुना है क्या? पिछले दिनों बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार देश की राजधानी में एक मंदिर के बाहर फिल्म 'बॉस' की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के बीच में खाली समय मिलने पर वह पास के एक स्टॉल में पहुंच गए और स्टॉल के मालिक के लिए खिचड़ी बनाई।
फिल्म टीम के एक सूत्र ने बताया कि शूटिंग के दौरान अक्षय सर मंदिर के पास एक स्टॉल में आराम कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा दो छोटे लड़के कुछ बनाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने उनसे पूछा कि वे क्या बना रहे हैं, लड़कों ने बताया 'दाल-खिचड़ी' और देखते ही देखते अक्षय ने शूटिंग के बीच 40 मिनट के खाली समय में उनके लिए स्वादिष्ट खिचड़ी तैयार कर दी।
एंथनी डीसूजा निर्देशित फिल्म बॉस में अक्षय के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, अदिति राव हैदरी, डैनी डेंजोंगपा, जॉनी लीवर, शिव पंडित और रोनित रॉय ने भी काम किया है। फिल्म 16 अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है।
Source-http://khabar.ibnlive.in.com
No comments:
Post a Comment