बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादकोण अपनी आने वाली फिल्म ‘हैप्पी न्यू इयर’ में बार डांसर का किरदार बिग स्क्रिन पर साकार करती नजर आएंगी।
दीपिका पादुकोण, बॉलीवुड की जानी-मानी निर्देशक फराह खान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘हैप्पी न्यू इयर’ में काम कर रही है। इस फिल्म में दीपिका, शाहरुख खान के अपोजिट काम कर रही है। इसके पूर्व दीपिका और शाहरुख की जोड़ी ‘ओम शांति ओम’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में एकसाथ काम कर चुकी है।
बताया जाता है कि ‘हैप्पी न्यू इयर’ में दीपिका का किरदार एक बार डांसर का है और अपनी इस भूमिका के लिए दीपिका ने तैयारियां शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि फराह खान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘हैप्पी न्यू इयर’ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा अभिषेक बच्चन, विवन शाह, जैकी श्राफ, बोमन इरानी की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म की शूटिंग दुबई में शुरू हो चुकी है।
Source-IBN7
No comments:
Post a Comment