Thursday, September 12, 2013

‘कोचादियान’ के लिए दीपिका ने लिए 3 करोड़!



 फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की सफलता के बाद बॉलीवुड में सफल फिल्मों के लिए गारंटी मानी जा रही फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी कीमत बढ़ा दी है। दीपिका ने रजनीकांत की फिल्म ‘कोचादियान’ ने लिए तीन करोड़ रुपये की मोटी फीस ली है।
दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की फिल्म ‘कोचादियान’ में मुख्य भूमिका में रजनीकांत ही है। मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म में दीपिका पादुकोण की एक छोटी सी भूमिका है। लेकिन दीपिका ने इस साल अपनी पिछली तीन फिल्मों की सफलता को देखते हुए ‘कोचादियान’ में छोटी सी भूमिका के लिए तीन करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूल की है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘कोचादियान’ का ट्रेलर इसी हफ्ते रिलीज किया गया था। जिसे पहले ही दिन यूट्यूब पर 10 लाख से अधिक लोगों ने फिल्म की वीडियो देखकर रिकॉर्ड बना दिया। 'कोच्चाडिया' आंठवी सदी के पंडिया राजा कोचादियान रानाधिरन की कहानी पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म मोशन कैप्चर तकनीक पर बनी पहली भारतीय फिल्म है। यह फिल्म रजनीकांत के जन्मदिन के अवसर पर 12 दिसंबर को रिलीज होगी।


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Receive All Free Updates Via Facebook.