बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर के साथ काम करने से मना कर दिया। सूत्रों की मानें, तो डायरेक्टर अभिनव कश्यप अपनी फिल्म 'बेशरम' में रणबीर के अपोजिट कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण को साइन करना चाहते थे, लेकिन उन दोनों ने ही इसे करने में इंटरेस्ट नहीं दिखाया।
अभिनव कहते हैं, 'मेरे दिमाग में फिल्म की स्टार कास्ट के तौर पर हमेशा से ही दीपिका, कटरीना और सोनाक्षी सिन्हा का नाम चल रहा था। लेकिन कटरीना उस समय 'जब तक है जान', दीपिका 'ये जवानी है दीवानी' और सोनाक्षी भी अपनी एक फिल्म की शूटिंग में बिजी थीं। हो सकता है कि अपने टाइट शेड्यूल के कारण उन्होंने हां नहीं किया हो! यही वजह है कि इस रोल के लिए मैंने न्यूकमर पल्लवी शारदा को साइन कर लिया।' अभिनव की नजर में पल्लवी काफी अच्छी ऐक्ट्रेस हैं। वह कहते हैं कि इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने उन्हें पल्लवी का नाम सुझाया और वह इस रोल के लिए अच्छी भी लगीं।
सुनने में यह भी आया था कि रणबीर कपूर और पल्लवी शारदा के रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे हैं और वे सेट पर एक-दूसरे को अवॉइड करते हैं। अभिनव ने इस बारे में कहा कि यह खबर पूरी तरह गलत है। उनकी आपसी समझ बहुत अच्छी है।
वैसे, हो सकता है कि कटरीना और दीपिका ने यह फिल्म करने से इसलिए मना कर दिया हो क्योंकि वह नहीं चाहती होंगी कि रण्बीर के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर फिर से चर्चाएं हों। अब मामला जो भी हो, लेकिन एक अच्छे करियर के लिए जरूरी है कि आप प्रोफेशनल चीजों को पर्सनल से जोड़कर न देखें, तो ही अच्छा होगा
No comments:
Post a Comment