अमेरिका में टेलिविजन जगत के मशहूर ऐमी अवॉर्ड्स की घोषणा लॉस ऐंजिलिस के शानदार कार्यक्रम में रविवार को की गई। 65वें अवॉर्ड समारोह में इस साल के बेस्ट ऐक्टर का खिताब जैफ डैनियल और बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड क्लेयर डेंस ने जीता। वहीं 'हाउस ऑफ कार्ड्स' में उल्लेखनीय डायरेक्शन के लिए डेविड फिंचर बेस्ट डायरेक्टर चुने गए।
अन्य पुरस्कारों में 84 साल के न्यूहार्ट को कॉमिडी प्रोग्राम 'द बिगबैंग थिअरी' के लिए बेस्ट गेस्ट ऐक्टर चुना गया। ऐमी के लिए यों तो न्यू हार्ट सात बार नॉमिनेट हो चुके हैं, लेकिन पहली बार वह अवॉर्ड जीते हैं। बेस्ट कोरियॉग्राफर का अवॉर्ड डेरेक हॅाफ को डांस रिऐलिटी शो 'डांसिंग विद द स्टार्स' के लिए दिया गया।
इस समारोह में सिंगर एल्टन जॉन और केरी अंडरवुड ने समां बांध दिया। सितारों से भरे इस समारोह में माइकल डगलस, मैट डेमन, अल पेसिनो, एलेक बॉल्डविन और जिमी किमेल जैसी हस्तियां मौजूद थीं। 'मॉडर्न फैमिली', 'ब्रेकिंग बैड', 'बिहाइंड द कैंडेलाब्रा' और 'द कॉल्बर्ट रिपोर्ट' जैसे कार्यक्रमों को एक से ज्यादा ट्रॉफी मिलीं।
Source- navbharattime .com
No comments:
Post a Comment