बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘रामलीला’ को लेकर अभिनेता रणबीर सिंह, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एवं फिल्म निर्माता सहित छह लोगों के खिलाफ आज यहां एक मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार फिल्म में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर अदालत में की गई शिकायत के बाद इस्तगासे के जरिए यह मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि परिवादी आर बी यादव एवं बी आर जाखड ने अधिवक्ता पवन शर्मा के जरिए अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में फिल्म में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर कल शिकायत की गई थी। इसके बाद अदालत ने इस संबंध में मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे।
गौरतलब है कि फिल्म ‘रामलीला’ में रणबीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी।
Source-http://khabar.ibnlive.in.com
No comments:
Post a Comment