Thursday, September 19, 2013

‘धूम-3’ की शूटिंग के आखिरी दिन रो पड़े आमिर


बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘धूम-3’ की शूटिंग के आखिरी दिन बेहद भावुक हो गए। अभी हाल ही में ‘धूम-3’ की आखिरी दिन की शूटिंग हुई है। शूटिंग के आखिरी सीन में सेट पर वातावरण काफी गमगीन हो गया और आमिर समेत यूनिट के सभी लोगों की आंखे नम हो गई। इसके बाद आमिर यूनिट के सभी लोगों से जाकर मिले और सबको इस प्रोजेक्ट में काम करने के लिए धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि यश राज बैनर तले बनी और विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित ‘धूम’ के तीसरे संस्करण में आमिर निगेटिव किरदार निभा रहे हैं। ‘धूम’ का पहला संस्करण 2004 में जबकि ‘धूम-2’ का दूसरा संस्करण 2006 में बनाया गया था। ‘धूम-3’ मे आमिर के अलावा अभिषेक बच्चन, कटरीना कैफ और उदय चोपड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका है।




No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Receive All Free Updates Via Facebook.