Monday, September 30, 2013

रणबीर-कटरीना फिर मनाएंगे वकेशन.....



रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की पिछली छुट्टियां तो ऐसे ही खराब हो गईं। इबिज़ा में कैट जब मिसमैच बिकीनी और रणबीर शॉर्ट्स में नजर आए, तो फोटो लेने वालों से रहा नहीं गया और उन्होंने इन तस्वीरों को सभी के साथ शेयर भी किया। इस बात पर दोनों अभी भी अपसेट हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने आगे छुट्टियां मनाने का प्लान कैंसल कर दिया है।

सुनने में आया है कि अब ये दोनों अक्टूबर के पहले हफ्ते में न्यू यॉर्क में वकेशन मनाने के मूड में हैं। दरअसल, तब तक रणबीर की 'बेशरम' रिलीज हो जाएगी और कटरीना अपनी ऐड फिल्मों के कमिटमेंट को निपटा लेंगी।

एक सोर्स ने हमें बताया कि कटरीना इन दिनों अपने नए कमर्शल्स को शूट करने में बिजी हैं, वहीं रणबीर अपने ऐंबिशस प्रॉजेक्ट 'बेशरम' की प्रमोशंस को लेकर बिजी हैं और कई शहरों का टूर कर रहे हैं। ऐसे में दोनों को ही अपनी अगली फिल्मों की शूटिंग शुरू करने से पहले थोड़ा ब्रेक चाहिए होगा। हालांकि सुनने में यह भी आया है कि ये दोनों इस बार बस एक-दूसरे की कंपनी इंजॉय नहीं करेंगे, बल्कि इनके साथ करण जौहर और अयान मुखर्जी भी होंगे। ये इस स्टार कपल से पहले ही वहां पहुंच चुके हैं।

न्यू यॉर्क में करण अपनी नई फिल्म की कहानी लिखने गए हैं। जब भी वह कोई फिल्म खुद बनाना चाहते हैं, उसका प्लॉट तैयार करने के लिए वह किसी विदेशी डेस्टिनेशन पर ब्रेक के लिए निकल जाते हैं। वहीं, अयान भी इसी मकसद से न्यू यॉर्क में हैं। यानी वह भी अपनी अगली फिल्म की कहानी पर काम करने गए हैं। अब रणबीर और कटरीना भी वहां जा रहे हैं, तो हो सकता है कि ये दोनों करण या अयान में से किसी को साथ कास्ट करने के लिए मना ही लें। वैसे, इससे पहले ये अनुराग बसु की 'जग्गा जासूस' की शूटिंग इस ब्रेक के बाद साथ शुरू करने वाले हैं।








Source-navbharattimes .indiatimes .com


'बुलेट राजा' में रवि किशन बने औरत



पुराने जमाने में आदमी औरतों के किरदार निभाते थे. यह दौर फिर से लौटता दिख रहा है. आमिर खान और रितेश देशमुख तो अकसर इस काम को अंजाम देते आए हैं. अब इस कड़ी में एक नया नाम और जुड़ गया है. यह नाम है, भोजपुरी के लोकप्रिय एक्टर रवि किशन का.
खबर है कि 'बुलेट राजा' फिल्म के एक सीन में रवि किशन औरत के अवतार में दिखेंगे. फिल्म में इस लुक के बारे में रवि किशन कहते हैं, 'मैंने पहले इस तरह का कुछ नहीं किया था और इसका क्रेडिट तिशु भाई (फिल्म के डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया) को ही दूंगा. उनका विजन इतना क्लीयर रहता है कि इस तरह का काम किसी एक्टर के लिए एकदम आसान हो जाता है. मुझे भी चुनौतियां लेना पसंद है और ऑडियंस 'बुलेट राजा' में मेरे अर्द्धनारीश्वर अवतार को भी पसंद करेंगे.' 
चलिए इस तरह के प्रयोग करते रहना चाहिए. सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा की 'बुलेट राजा' 29 नवंबर को रिलीज हो रही है.









Source-aajtak .intoday .in

फर्स्ट लुकः बुलेट राजा में सैफ का एक्श ....



सैफ अली खान की फिल्म 'बुलेट राजा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में छोटे नवाब जमकर एक्शन करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में जरा उनके डायलॉग पर गौर फरमाएं, 'ब्राह्मण भूखा तो सुदामा. समझा तो चाणक्या और रूठा तो रावण.'

सैफ अली खान 'ओंकारा' के बाद एक बार फिर से पूरे देसी अंदाज में हैं: तालीमार डायलॉग, मोटरसाइकिल की गड़गड़ाहट और गोलियों की बौछार. फिल्म में उनके साथ विद्युत जामवाल, जिमी शेरगिल और सोनाक्षी सिन्हा भी हैं. तिग्मांशु की फिल्मों में नजर आने वाली माही गिल, 'बुलेट राजा' में भी जलवे बिखेर रही हैं.

खास यह कि फिल्म के लिए सैफ ने काफी मेहनत की है. उन्होंने लखनऊ की सड़कों को जिम में तब्दील कर दिया था.



Source-aajtak. intoday.in

alien saves rickshawala in china from truck accident


Saturday, September 28, 2013

Bigg Boss 7 : Kushal and Gauahar's romantic date




When Kushal wished for Gauahar in the wishing wall, little did he imagine that Bigg Boss would actually fulfill his request! That’s right, Kushal and Gauahar will be given a chance by Bigg Boss to go on a romantic dinner date.

Kushal was playfully dared by Gauahar about taking her name in front of the Wishing Wall, and Kushal did it. Instead of impressing Gauahar, it amused her and Kushal got angry when she made fun of him. But looks like his efforts have paid off, and we’re sure he’ll be thrilled when Bigg Boss announces that a sweet date has been arranged for the two.

Gauahar and Kushal will get ready and proceed to the date, where they will have a great time. Kushal, who has heavily hinted that he likes Gauahar, will whisper sweet nothings and corny pick up lines to Gauahar, which will definitely entertain her.


But trust Bigg Boss to introduce a twist in this romantic tale. Bigg Boss will make Andy pay the price for this date by asking him to keep all his clothes in the store room. If he doesn’t agree to it, Kushal’s wish will not be fulfilled.
 Like they say, one man’s meat is another man’s poison. And now, Kushal’s wish is going to be Andy’s curse as he sacrifices to let the lovebirds spend some quality time together!



Sorce : colors .in. com

श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करेंगे शाहिद कपूर !




बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘हैदर’ में श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार विशाल भारद्वाज ‘हैदर’ नाम की एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसकी कहानी शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक हेमलेट पर आधारित होगी। इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और तब्बू का चयन किया गया है।
विशाल इसके पहले भी शेक्सपियर के नाटक मैकबेथ पर ‘मकबूल’ और ओथेलो पर ‘ओमकारा’ जैसी सफल फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। बताया जाता है कि इस फिल्म में अपने किरदार को रूपहले पर्दे पर साकार करने के लिए शाहिद कपूर को गंजा होना पड़ सकता है। इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू की जाएगी।





Source-khabar .ibnlive. in. com

बिकीनी के लिए कड़ी मेहनत कर रहीं सोनम हेलो दिल्ली |


एक बार स्टाइल दीवा सोनम कपूर ने कहा था कि उनकी बिकीनी बॉडी नहीं है! लेकिन अब वह बिकिनी पहनकर खुद को हॉट दिखाने वाली हैं। वह फिल्म 'खूबसूरत' के रीमेक में, जिसे उनकी बहन रिया कपूर प्रड्यूस कर रही हैं, बिकीनी पहनने वाली हैं। बता दें कि ऑरिजनल मूवी में रेखा लीड ऐक्ट्रेस थीं। 

अब जब सोनम ने बिकीनी पहनने का मन बना ही लिया है, तो उन्होंने अपनी बॉडी पर भी खास ध्यान देना शुरू कर दिया है। वह रेग्युलर जिम जा रही हैं। एक्सर्साइज और वॉक का टाइट शेड्यूल फॉलो करने के साथ डाइट पर भी बहुत ध्यान दे रही हैं। 

उनके एक क्लोज फ्रेंड ने बताया कि सोनम के एक ट्रेनर ने उनके लिए एक खास रूटीन तय किया है। वह हर दो घंटे के बाद स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करती हैं। बेशक उन्हें चॉकलेट्स पसंद हैं, लेकिन वह इन दिनों चॉकलेट्स से दूरी बना रही हैं। साथ ही वह लंच के बाद कार्बोहाइड्रेट नहीं ले रही हैं। ऐसा नहीं है कि पर्फेक्ट स्विमसूट फिगर पाने के लिए वह भूखी रह रही हैं, लेकिन संभलकर खा रही हैं। 

सूत्र बताते हैं कि इसके अलावा उन्होंने रेग्युलर स्विमिंग शुरू कर दी है। गौरतलब है कि 'खूबसूरत' के रीमेक की शूटिंग नवंबर के मिड में शुरू होगी और अगले साल तक ही यह फिल्म रिलीज होगी। फिलहाल प्लान है कि इसकी शूटिंग राजस्थान में की जाएगी। अब सोनम स्विमसूट में अपना जलवा कैसे दिखाती हैं, इसके लिए तो हमें भी इंतजार करना होगा!



Source-navbharattimes .indiatimes .com

2 अक्टूबर को आ रहे हैं 'बेशरम' रणबीर हेलो दिल्ली |



अक्सर फिल्ममेकर्स अपनी फिल्म को अच्छा चलवाने के लिए हॉलिडेज में रिलीज करते हैं, लेकिन इस मामले में 'बेशरम' के मेकर्स कुछ अलग हैं। उन्होंने शुक्रवार को फिल्म रिलीज करने की बजाय अगले हफ्ते की 2 अक्टूबर का दिन चुना है। दरअसल, इस दिन गांधी जयंती के अवसर पर नैशनल हॉलिडे है और रणबीर की यह पहली फिल्म है, जो मिड वीक में वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है। 

इस बारे में डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने कहा, 'अधिकतर लोग 2 अक्टूबर के दिन छुट्टी इन्जॉय करते हैं। वहीं, लोगों में रणबीर के बढ़ते क्रेज को देखते हुए हमने फिल्म मिड वीक में रिलीज करने का प्लान किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि इसे शुरुआत में ही अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।' 

यही नहीं, इस फिल्म में रणबीर के साथ उनके पापा ऋषि कपूर और ममी नीतू कपूर भी हैं। यह पहली फिल्म है जिसमें ये तीनों साथ में ऐक्टिंग कर रहे हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ संजीव लांबा कहते हैं,' लोग अपनी फैमिली के साथ आउटिंग पर जाना पसंद करते हैं। फैमिली क्लास के लिए भी हमारी यह मूवी एकदम पर्फेक्ट है। अब तीनों कपूर पहली बार इसमें साथ दिखेंगे, तो हमारी कोशिश इसे एक्स्ट्रा स्पेशल बनाने की रही। ऐसे में इसकी रिलीज के लिए भी हमने खास दिन चुना।' गौरतलब है, 'बेशरम' को हिमांशु मेहरा, संजीव गुप्ता और रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रड्यूस कर रहे हैं। 



Source -navbharattimes .indiatimes .com

Friday, September 27, 2013

Mallika Sherawat’s new bridal look from the show The Bachelorette India – Mere Khayalon Ki Mallika




It’s quite difficult – almost impossible – to think of Mallika Sherawat in a desi avatar, maybe because we are not used to seeing B-town’s Mallika-E-Azam covered fully. Stop giggling, sillies! Doesn’t she look nice…for a change! The Murder babe joins the likes of Rakhi Sawant and Ratan Rajput to find her Mr Perfect through the reality TV showBachelorette India – Mere Khayalon Ki Mallika, which will air on Life OK.
Her highness is quite clear about the Prince Charming she wants to date, or maybe even get married to. “I’m looking for someone who is self-made, well educated, grounded and, above all, someone who can be a friend and not just a lover,” Mallika said in a statement. “I prefer men who take risks in life, and especially the ones who are not afraid to speak their mind. I’m hoping that through The Bachelorette India, I find what I’m truly looking for – a friend and a soulmate,” added Sherawat.



Source-bollywoodlife .com

अभि की हिरोइन बन वापसी करेंगी ऐश हेलो दिल्ली |



ऐश्वर्या राय कब सिल्वर स्क्रीन पर लौटेंगी, इसे लेकर हमेशा ही अटकलें लगाई जाती रही हैं। ताजा खबर यह है कि ऐश किसी और के साथ नहीं, बल्कि अभिषेक के साथ ही वापसी करने वाली हैं। यह फिल्म ऐड मैन प्रहलाद कक्कड़ की 'हैपी ऐनिवर्सरी' है। प्रहलाद इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। 

वैसे, इससे पहले चर्चा यह थी कि ऐश हिमेश रेशमिया की फिल्म 'मासूम' के रीमेक से वापसी करेंगी। यही नहीं, कहा यह भी जा रहा था कि वह संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' में एक स्पेशल डांस नंबर करने वाली हैं। लेकिन अब खबर है कि प्रहलाद की फिल्म ही ऐश की फिर से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करवाएगी। 

इस बारे में कक्कड़ ने कहा, 'इस फिल्म में शादी से जुड़े अप्स ऐंड डाउन्स को दिखाया जाएगा। इसे बहुत ही सेंसिटिव इशू के तौर पर डील किया जाएगा। हमारी कोशिश है कि फिल्म को एकदम पर्फेक्ट बनाया जाए। इसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में करने का प्लान है। पहला शेड्यूल साउथ अफ्रीका में शूट किया जाएगा।' उन्होंने यह भी कहा कि ऐश को कास्ट करने का आइडिया गौरंग का था। अब वह ऐश और अभि के साथ काम करने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। यह उनके लिए खुशी की बात है। 

इससे पहले ऐड गुरु प्रहलाद के साथ ऐश ने एक कमर्शल शूट किया था। यही नहीं, बांद्रा अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में दोनों की एक दूसरे से अच्छी जान पहचान भी थी। ऐश के पास ऑफर लेकर पहले प्रहलाद ही गए थे और बाद में गौरंग और प्रहलाद दोनों ऐश से मिले। 




Source-navbharattimes.  indiatimes.  com

New Hot Song Krish 3 Dil Tu Hi Bataa Song







See Video Here


Thursday, September 26, 2013

Hansika Motwani: Marriage Can Wait



Hansika Motwani's recent confession about her relation with co-star Simbhu might have set tongues wagging in Tinsel town, but finally the pretty actress seems to have reconciled her decision and chalking out a plan for her career in upcoming five years.

Hansika has said that she has no marriage plans for next five to six years and she said that she is just 22 year aged so that marriage can wait.

Meanwhile, what's shocking is that the actress is not keen whether she would get hitched with Simbhu.

When asked about her marriage plans with Simbhu, Hansika told daily that she cannot predict her future and she doesn't know what happens in five years.

Meanwhile, post the success of Singam 2, Hansika is back with a bang. She has 11 movies in her kitty including four Telugu films.

She says she doesn't has time to think about her personal life and she is focusing on her career right now.








शादी हो न हो, लेकिन मेरे बच्चे जरूर होंगे: जैकलीन हेलो दिल्ली |



पूर्व मिस श्रीलंका और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने एक खास बातचीत में बताया कि वह एलजीबीटी कम्यूनिटी को पूरी तरह सपोर्ट करती हैं। उन्होंने अपनी शादी और बच्चों के बारे में भी की बात, पढ़ें...

आपके पापा श्रीलंका के हैं और मां मलयेशिया की। ऐसे में आपको बचपन में अलग-अलग कल्चर वाला माहौल मिला होगा?
हां, इस माहौल ने मुझे वाकई एक अलग तरह की परवरिश दी है और खास बात यह है कि एक ही छत के नीचे दो कल्चर हमेशा अच्छी तरह रहे हैं। यहीं से मुझे डिफरेंट कल्चर और लैंग्वेज को समझने का शौक लगा और इसी वजह से इंडिया के लिए मेरे मन में एक खास जगह है। 

आपकी कोई ऐसी आदत, जिसे आप बदलना चाहती हैं?
सफाई को लेकर मुझे हद से ज्यादा वहम है और यह इस हद तक है कि जब भी मैं अपने क्लोज़ फ्रेंड‌्स के घर जाती हूं, उनकी अलमारी साफ करने लगती हूं। दूसरों के लिए भी इस पॉइंट तक जाकर सोचना, वाकई बहुत स्ट्रेस वाली बात है। 




'रामलीला' के पोस्टर पर रोक लगी एजेंसियां |


संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'रामलीला' के पोस्टर पर जयपुर कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है। रविवार को संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता ने कहा था कि फिल्म के ट्रेलर से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। जयपुर के श्यामनगर पुलिस स्टेशन में धारा 156 (3) के तहत यह एफआईआर दर्ज कराई गई थी। गौरतलब है, फिल्म का ट्रेलर 16 सितंबर को लॉन्च हुआ था। 

...तो हुई याचिका खारिज
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 'रामलीला' के प्रदर्शन पर रोक लगाने को लेकर दायर याचिका को वापस लेने के कारण खारिज कर दिया है। याचिकाकर्ता श्रीमती रेखा पुण्डीर ने फिल्म के नाम को धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला करार देते हुए नाम बदलने तक प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की थी। 

गौरतलब है, इस फिल्म में ऐक्टर रणवीर सिंह का नाम 'राम' और ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम 'लीला' रखा गया है।





500 साल पुरानी, 4 करोड़ डॉलर की तलवार


संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'रामलीला' के पोस्टर पर जयपुर कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है। रविवार को संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता ने कहा था कि फिल्म के ट्रेलर से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। जयपुर के श्यामनगर पुलिस स्टेशन में धारा 156 (3) के तहत यह एफआईआर दर्ज कराई गई थी। गौरतलब है, फिल्म का ट्रेलर 16 सितंबर को लॉन्च हुआ था। 

...तो हुई याचिका खारिज
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 'रामलीला' के प्रदर्शन पर रोक लगाने को लेकर दायर याचिका को वापस लेने के कारण खारिज कर दिया है। याचिकाकर्ता श्रीमती रेखा पुण्डीर ने फिल्म के नाम को धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला करार देते हुए नाम बदलने तक प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की थी। 

गौरतलब है, इस फिल्म में ऐक्टर रणवीर सिंह का नाम 'राम' और ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम 'लीला' रखा गया है।





Kangana Ranaut Hot Stills from Krrish 3 Movie



Wednesday, September 25, 2013

Asharam Rape Case, Chindawara Gurukul Warden Shilpi Surrender In Court


16 વર્ષની સગીર વિદ્યાર્થિની સાથે કથિત બળાત્કારના કેસમાં ફસાયેલા આસારામના છિંદવાડા ગુરુકુળની વોર્ડન શિલ્પી ઉર્ફે અંચિતા ગુપ્તાએ બુધવારે કોર્ટ સમક્ષ સરેન્ડર કરી દીધું હતું. શિલ્પીના આગોતરા અંગે જસ્ટીસ નિર્મલજીત કૌરની કોર્ટમાં ચર્ચા થઈ હતી. કોર્ટે શિપ્લીની આગોતર જામીન અરજી ફગાવી દીધી હતી.

બચાવ પક્ષ દ્વારા ગત શુક્રવારે આ અંગે દલીલો પૂર્ણ કરવામાં આવી હતી અને ફરિયાદી પક્ષ દ્વારા રજૂઆતો કરવામાં આવી હતી પરંતુ સમયની મર્યાદાને લીધે સુનાવણી બુધવાર ઉપર ટળી હતી. જેને પગલે આજે શિલ્પી કોર્ટમાં સરેન્ડર કરી દીધું હતું. શિલ્પી વિરુદ્ધ આસારામને છોકરીઓ સપલ્યા કરવાનો આક્ષેપ છે.






Havy Rain In Rajkot.......


રાજકોટમાં છેલ્લા બે દિવસથી પડી રહેલા અનરાધાર વરસાદને કારણે લોકો મુશ્કેલીમાં મૂકાઈ ગયા છે. મળી રહેલા અહેવાલ પ્રમાણે બુધવારે બપોરથી સાંજ સુધીમાં ૪ ઇંચ વરસાદ વરસ્યા બાદ રાત્રે ૧૦ વાગ્યાથી ફરી એક વખત સુપડાધારે વરસાદ શરૂ થયો હતો અને રાત્રે એક વાગ્યા સુધીમાં વધુ ૯ ઇંચ પાણી સાથે કુલ ૧૩ ઇંચ પાણી વરસી જતાં સમગ્ર શહેર જળબંબાકાર થઇ ગયું હતું.

રાત્રે એક વાગ્યા બાદ પણ વરસાદ ચાલું જ રહ્યો હતો. જેના કારણે શહેરના અનેક વિસ્તારોમાં રાત્રે પાણી ફરી વળ્યા હતાં. પ્રાપ્ત વિગતો પ્રમાણે શહેરના નીચાણવાળા વિસ્તારોમાં અનેક સોસાયટીના મકાનો અને દૂકાનોમાં પાણી ભરાઈ ગયા હતાં. જેના કારણે લોકોએ રાત ઉજાગરો કરવાની ફરજ પડી હતી. સતત પડી રહેલા વરસાદને કારણે રાજકોટનો ન્યારી અને આજી-2 ડેમ ઓવરફ્લો થઈ ગયો છે. જ્યારે રાજકોટને પણી પુરો પાડતો આજી ડેમ ઓવરફ્લો થવાની તૈયારીમાં છે. મળી રહેલી માહિતી પ્રમાણે આજી ડેમ 26ની સપાટી પર પહોંચી ગયો છે.

તો ગોંડલમાં પણ સાત ઈંચ વરસાદ પડ્યાના સમાચાર છે. રાજકોટ, ગોંડલ, જેતપુર અને ધોરાજીને પાણી પુરુ પાડતો ભાદર ડેમ પણ ઓવરફ્લો થઈ ગયો છે. હાલમાં ડેમના 15 દરવાજા ખોલવામાં આવ્યા છે. સુરેન્દ્રનગર જિલ્લામાં ભારે વરસાદને પગલે સુરેન્દ્રનગર ઉપરવાસમાં આવેલો ધોળીધજા ડેમ ઓવરફ્લો થઈ ગયો છે. જેના કારણે ડેમ નીચે આવેલા ચાર કોઝવેને બંધ કરી દેવામાં આવ્યા છે.






Tuesday, September 24, 2013

ऐमी अवॉर्ड्स में अमेरिकी टीवी सिलेब्रिटीज की धूम आईएएनएस |



अमेरिका में टेलिविजन जगत के मशहूर ऐमी अवॉर्ड्स की घोषणा लॉस ऐंजिलिस के शानदार कार्यक्रम में रविवार को की गई। 65वें अवॉर्ड समारोह में इस साल के बेस्ट ऐक्टर का खिताब जैफ डैनियल और बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड क्लेयर डेंस ने जीता। वहीं 'हाउस ऑफ कार्ड्स' में उल्लेखनीय डायरेक्शन के लिए डेविड फिंचर बेस्ट डायरेक्टर चुने गए।

अन्य पुरस्कारों में 84 साल के न्यूहार्ट को कॉमिडी प्रोग्राम 'द बिगबैंग थिअरी' के लिए बेस्ट गेस्ट ऐक्टर चुना गया। ऐमी के लिए यों तो न्यू हार्ट सात बार नॉमिनेट हो चुके हैं, लेकिन पहली बार वह अवॉर्ड जीते हैं। बेस्ट कोरियॉग्राफर का अवॉर्ड डेरेक हॅाफ को डांस रिऐलिटी शो 'डांसिंग विद द स्टार्स' के लिए दिया गया।

इस समारोह में सिंगर एल्टन जॉन और केरी अंडरवुड ने समां बांध दिया। सितारों से भरे इस समारोह में माइकल डगलस, मैट डेमन, अल पेसिनो, एलेक बॉल्डविन और जिमी किमेल जैसी हस्तियां मौजूद थीं। 'मॉडर्न फैमिली', 'ब्रेकिंग बैड', 'बिहाइंड द कैंडेलाब्रा' और 'द कॉल्बर्ट रिपोर्ट' जैसे कार्यक्रमों को एक से ज्यादा ट्रॉफी मिलीं।







........जब अक्षय कुमार ने बनाई दाल-खिचड़ी!



आपने बीरबल की खिचड़ी के बारे में तो खूब सुना है। पर कभी किसी बॉलीवुड अभिनेता की बनाई खिचड़ी के बारे में सुना है क्या? पिछले दिनों बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार देश की राजधानी में एक मंदिर के बाहर फिल्म 'बॉस' की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के बीच में खाली समय मिलने पर वह पास के एक स्टॉल में पहुंच गए और स्टॉल के मालिक के लिए खिचड़ी बनाई।
फिल्म टीम के एक सूत्र ने बताया कि शूटिंग के दौरान अक्षय सर मंदिर के पास एक स्टॉल में आराम कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा दो छोटे लड़के कुछ बनाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने उनसे पूछा कि वे क्या बना रहे हैं, लड़कों ने बताया 'दाल-खिचड़ी' और देखते ही देखते अक्षय ने शूटिंग के बीच 40 मिनट के खाली समय में उनके लिए स्वादिष्ट खिचड़ी तैयार कर दी।
एंथनी डीसूजा निर्देशित फिल्म बॉस में अक्षय के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, अदिति राव हैदरी, डैनी डेंजोंगपा, जॉनी लीवर, शिव पंडित और रोनित रॉय ने भी काम किया है। फिल्म 16 अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है।





આસારામનો લેટરબોમ્બ, 'જોધપુર પોલીસને જે કરવું હોય તે કરે



અસામાજિક તત્વો આશ્રમમાં ઘૂસી ન જાય તેનું ધ્યાન રાખવા આસારામની ખાસ સલાહ.
આસારામની આયુ, કિર્તિ અને  આરોગ્ય માટે હવે વર્લ્ડવાઇડ મહાજાપનું આયોજન.
આસારામે મારી શેખી, જેલ મારા માટે વૈકુંઠ સમાન છે ,ગેરકાનુની કામ કરનાર મારો શિષ્ય નહી હોય.

આસારામ સામે સેક્સના એક પછી આરોપો ઘડાઇ રહ્યાં છે, તેમ છતાંયે આસારામને જાણે કોઇ ઝાઝો ફરક પડ્યો હોય તેમ જણાતું નથી. આસારામે છેલ્લાં ચારેક દિવસથી તો સોશિયલ મિડિયા વોર તો છેડ્યું જ છે. આ ઉપરાંત આસારામે તેમના સાધકોને સંબોધતો એક પત્ર તેમની સત્તાવાર વેબસાઇટ પર મુકીને એવી શેખી મારી છે કે, જોધપુર પોલીસને જે કરવું હોય તે કરે, જે તપાસ કરવી હોય તે કરે, આપણને કંઇ થવાનું નથી. કેમકે,આપણે તો નિર્દોષ છીએ. આટલું ઓછું હોય તેમ, હવે આસારામના સ્વાસ્થ્ય, કિર્તીને લઇને વિશ્વવ્યાપી મહાજાપનું પણ આયોજન કરવામાં આવી રહ્યું છે.

આસારામ અને વિવાદ બંન્ને એક સિક્કાની બે બાજુ બની રહ્યાં છે. વિવાદોમાં ઘેરાયેલા આસારામે ફરી એક નવા વિવાદને જન્મ આપ્યો છે. જોધપુર જેલમાંથી બેઠાં બેઠાં આસારામે સાધકોને સંબોધતા એક પત્ર લખ્યો છે. જે આસારામની સત્તાવાર વેબસાઇટ પર મુકવામાં આવ્યો છે. જેમાં આસારામે શાંતિનો સંદેશ આપવાની સાથે સાથે આડકતરી વાતો પણ લખી છે.





Bigg Boss 7: Pratyusha Banerjee, Rajat Rawail and Gauhar Khan get nominated



Maha Monday of Bigg Boss 7 started with Rajat Rawail’s tamaasha to grab eyeballs and in turn get some TRP’s for the reality show. From crying in pain to showing his violent streak to getting all emotional, Rajat did it all to make yesterday’s episode, amasaaledaar one! But unfortunately, the producer-actor failed miserablyand …how. We were feeling really sorry for the man until VJ Andy revealed that Rajat told him that he will do something to make the episode dhamaakedaar. That’s not all. When the doctors checked Rajat, they found that he was completely fit. This was enough to prove that Rajat’s drama was just to get attention.
The nomination process took place like the previous week. Bigg Boss instructed that only jannat wasis are allowed to vote jahanum wasis. We are so sure that the jahanum wasis must be cursing Bigg Boss. The process began and jannat wasis went into the confession room to cast their votes. Armaan Kohli nominated Gauhar Khan and Kushal Tandon and blamed them for groupism in the house. Anita Advani also nominated Gauhar and Kushal. She was of an opinion that Gauhar has double standards while she has not had a good rapport with Kushal. Sangram Singh nominated Kamya Punjabi and Pratyusha Banerjee citing negative vibes from them. VJ Andy nominated Kamya and Pratyusha. Rajat Rawail nominated Gauhar and Kushal. Tanishaa Mukerji being the captain of the house had a veto power to nominate a housemate who will directly enter in the danger zone. Tanishaa nominated Rajat on the grounds of his medical..errr..psychological condition. We are sure Rajat must be wishing that he must have saved his TRP gaining bow for some other day. The nomination process came to an end and Pratyusha, Kamya, Kushal, Gauhar and Rajat were nominated.






Farhan Akhtar set to rock Dubai with American singers Selena Gomez, will.i.am and Timbaland!




Farhan will be playing on an international platform for the first time. The Rock On!!actor-singer will make his international musical debut in the UAE before Shahrukh Khan lands there with Deepika Padukone for his concert on December 1.
Apart from songs from his movie Rock On!!, Farhan will also sing numbers from his personal collection. Performances by Benny Dayal (Badtameez dil and Lat lag gayi), Neeti Mohan, Arjit Singh (Tum hi ho and Sun raha hai) are part of the act called Bollywood Night, which aims to showcase a range of music from rock to romance.
The idea is to create an internationa music destination for global talent. The actor-director and singer crooned in Goa earlier this year in front of over a crowd of 25,000 and then again in Kolkata. He confirmed about his concert in Dubai.



ગુજરાતમાં થાય છે 'મહાભારત'નું શૂટિંગ, 120 કરોડનો ભવ્ય સેટ





સિદ્ધાર્થ તિવારીની સીરિયલ 'મહાભારત'નું પ્રસારણ ખાનગી ચેનલ પર થઈ રહ્યું છે. 16 સપ્ટેમ્બરના રોજ શરૂ થયેલી આ સીરિયલ સ્વસ્તિક ફિલ્મ કંપનીએ બનાવી છે. ઉલ્લેખનીય છે કે લગભગ 30 વર્ષ પહેલાં બી આર ચોપરાએ બનાવેલી 'મહાભારત' સીરિયલ સુપરડુપર હિટ રહી હતી. આ સીરિયલ દૂરદર્શન પર પ્રસારિત થતી હતી. આ સીરિયલને રાહી માસૂમ રઝાએ લખી હતી.

આ વખતે 'મહાભારત' હિટ થશે કે નહીં તે તો અલગ જ વાત છે. જોકે, આ વખતે આ સીરિયલના સેટ, સ્ટારકાસ્ટ અને કપડાંને લઈને ઘણી જ ચર્ચાઓ થઈ રહી છે. આ સીરિયલમાં વૈભવી ઠાઠ બતાવવા માટે ઘણો જ ખર્ચો કરવામાં આવ્યો છે.

ગુજરાતના ઉમરગામમાં બનેલો સેટ 10 એકરમાં ફેલાયેલો છે. આર્ટ ડિરેક્ટર ઓમુંગ કુમારે આ સેટ ડિઝાઈન કર્યો છે. ઓમુંગ કુમાર ઓલમ્પિક વિજેતા મેરીકોમની આત્મકથા પરથી બનેતી ફિલ્મને પણ ડિરેક્ટ કરી રહ્યાં છે. આ ફિલ્મમાં પ્રિયંકા ચોપરા મુખ્ય ભૂમિકામાં છે.





60 साल बाद राजकपूर की ‘आवारा’ होगी रंगीन



बॉलीवुड के महान शो मैन राजकपूर की फिल्म ‘आवारा’ को अब सिने प्रेमी रंगीन में देख सकते हैं। राजकपूर के बेटे और जानेमाने अभिनेता रणधीर कपूर ने कहा कि आरके प्रोडक्शन ने आवारा को रंगीन बनाने के बारे में सोचा है। ‘आवारा’ का रीमेक नहीं बनाया जाएगा। ‘आवारा’ को रिलीज हुए 60 साल से अधिक का समय हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि 1951 में प्रर्दशित सुपरहिट फिल्म ‘आवारा’ राजकपूर के सिने करियर की अहम फिल्म सांबित हुई थी। इसने उन्हें अतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाई। फिल्म का शीर्षक गीत ‘आवारा हूं या गर्दिश में हूं आसमान का तारा हूं, देश विदेश में बहुत लोकप्रिय हुआ था। अभी हाल ही में चर्चा हुई थी कि ‘आवारा’ का रीमेक बनाया जाएगा जिसमें रणबीर कपूर ‘आवारा’ का टाइटिल किरदार निभाते नजर आएंगे, लेकिन बाद में रणबीर कपूर ने इस बात का खंडन किया था।






Monday, September 23, 2013

સુરતમાં પૂર સંકટઃ ગાંધીનગરમાં તાકીદની ઉચ્ચસ્તરીય બેઠક



ચીફ સેક્રેટરીના અધ્યક્ષસ્થાને સુરત,ભરુચ સહિતના કલેકટરો સાથે મંત્રણા
ડિઝાસ્ટર મેનેજમેન્ટને સજાગ રહેવા પણ આદેશ


ભારે વરસાદને પગલે દક્ષિણ ગુજરાતમાં પુરની સ્થિતી સર્જાઇ છે. ખાસ કરીને સુરત સહિતના વિસ્તારોમાં પૂરને કારણે હજારો લોકો મુશ્કેલી મુકાયાં છે. પૂરની સ્થિતીમાં સજાગ રહેવા ગાંધીનગરથી તંત્રને સૂચના આપવામાં આવી રહી છે. આજે ચીફ સેક્રેટરી વરેશસિંહાએ તાકીદે ભરુચ, સુરત સહિતના કલેકટરોને તેડુ મોકલ્યું હતું અને તાકીદની બેઠક યોજી હતી. આ લખાઇ રહ્યું છે ત્યારે પાટનગર ગાંધીનગરમાં બેઠક ચાલી રહી છે.



રવિવારથી મેઘરાજાની ધમાકેદાર એન્ટ્રી કરી હતી. ભારે વરસાદને કારણે નર્મદા સહિતની નદીઓમાં ઘોડાપુર આવતાં પૂરની સ્થિતી સર્જાઇ હતી. સુરતમાં મોટાભાગના વિસ્તારો જળબંબાકાર બન્યાં હતાં. આવી સ્થિતીમાં લોકોને કેવી રીતે સહાયતા પુરી પાડવી તેના આયોજનના ભાગરુપે આજે સવારે 11 કલાકે ચીફ સેક્રેટરી વરેશસિહાના અધ્યક્ષ સ્થાને દક્ષિણ ગુજરાતના તમામ કલેકટરો સાથે બેઠક યોજી હતી, જેમાં પુર સંદર્ભે વિસ્તૃત ચર્ચા વિચારણા કરવામાં આવી હતી.
દક્ષિણ ગુજરાતમાં પુરની ઉભી થયેલી સ્થિતીને લઇને ગાંધીનગરમાં ડિઝાસ્ટર મેનેજમેન્ટને એલર્ટ રહેવા સૂચના આપવામાં આવી હતી.




रणबीर भी बनेंगे अब सुपरहीरो! हेलो दिल्ली |


रणबीर कपूर ने रोमांस के मामले में अपना दम दिखा दिया है। बॉलिवुड के यह चॉकलेटी हीरो अब फिर कुछ नया करने की तैयारी में हैं। 

खबर है कि अब रणबीर कपूर भी उन बड़े हीरोज की लीग में शामिल होने वाले हैं, जो इंडियन सुपरहीरो के किरदार निभा चुके हैं। कोई शक नहीं कि रणबीर एक बेहतरीन यंग ऐक्टर हैं और ऐसें में उन्हें एक सुपरहीरों के रूप में देखना वाकई मजेदार एक्सपीरियंस रहेगा। 

सुनने में आया है कि रणबीर अपने दोस्त और बॉलिवुड डायरेक्टर अयान मुखर्जी की एक ऐसी फिल्म में काम करने वाले हैं, जिसकी स्क्रिप्ट फिलहाल अयान लिखने में बिजी हैं। हमेशा की तरह इस बार भी अयान की नजरें रणबीर पर ही हैं। तो अब रणबीर को भी रा.वन और कृष की तरह एक सुपरहीरो के रोल में देखना दिलचस्प होगा!




देवानंद के जीवन पर बनेगी फिल्म


 बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता देवानंद के जीवन पर फिल्म बनाई जाएगी। देवानंद के बेटे सुनील आंनद अपने पिता पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। देवानंद पर बनी फिल्म अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाई जाएगी। यह फिल्म देवानंद की जयंती 26 सितंबर के अवसर पर शुरू की जाएगी। सुनील आनंद ने कहा कि हमलोग इस फिल्म को इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक पूरा कर लेंगे। इस फिल्म का नाम ‘बैगेंटर मिक्सर’ रखा गया है।
खबर है कि इस फिल्म में सुनील आनंद अभिनय के साथ ही निर्देशन भी करेंगे। फिल्म में दो अभिनेत्रियों का चयन किया जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और गोआ में की जाएगी।




धोनी का नया हेयरस्टाइल देख चौंक जाएंगे आप!



टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र धोनी का हर अंदाज निराला है। मोटरबाइक के दीवाने धोनी अपने हेयरस्टाइल को लेकर भी खासे चर्चित रहते हैं। अब धोनी नए हेयरस्टाइल में नजर आ रहे हैं। रविवार को रांची में चैंपियंस लीग ट्रॉफी में चेन्नई सुपरकिंग्स के अपने पहले मुकाबले में धोनी अपने नए हेयरस्टाइल में नजर आए। धोनी का ये नया लुक देख आप भी चौंके बिना नहीं रह सकेंगे।
धोनी का लंबे बालों की मुरीद पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भी रह चुके हैं। धोनी के इस लुक को कई लोगों ने अपनाया। इसके बाद धोनी ने बाल छोटे कराए और फिर पोनीटेल भी रखी। अब धोनी नए रूप में दिख रहे हैं।





Sunday, September 22, 2013

Katrina Kaif's 10-Year Journey In Bollywood



There's something about Katrina Kaif that easily distracts you even in the moments you can't afford to. Is it her drop-dead gorgeous looks? Or her captivating smile? Or her hour-glass figure? I guess it's the whole irresistible package the lady comes with. No doubt, she's called the ultimate testosterone magnet! While men find her too drool-worthy to handle, women turn green with envy seeing their men's desperate states.

That Katrina is a hot property in Bollywood today, needs no elaboration. Nor does the fact that the girl fell into the lap of luxury through merely spending most of her hours either in front of a mirror or in the gyms. Yes, her acting abilities have yet to cast a spell on us. Not that the stunner hasn't improved her dramatic skills. But her oh-so-sensuous appearances are so overpowering that the viewers end up happily overlooking those stone-dead expressions on her flawless face. An obvious reason why big banners never care two hoots before making way to Katrina's kitty.

As she completes a decade in Tinsel Town this month, her Boom-to-Dhoom ride piques our curiosity yet again. Fine, her success story is not really an enigmatic one. But who cares when we are paraphrasing The Katrina Kaif's journey in cinematic world!

THE BOLLYWOOD BREAK

Ten years back, in 2003, Katrina opened her B-Town account with Kaizad Gustad's Boom (that released on 19th September). Despite boasting of Amitabh Bachchan, the film failed to fetch a single good word about it. It was trashed as nothing more than a sleaze fest. Boom bombed at the box-office. Katrina went unnoticed, in spite of the no-holds-barred approach she embraced for her launch vehicle.





Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Receive All Free Updates Via Facebook.