रनबीर सिंह-दीपिका पादुकोण स्टारर ‘रामलीला’ को मोस्ट अवेडेट फिल्मों में एक बताया जा रहा है। पहली बार रनबीर और दीपिका की जोड़ी बनी है। दोनों के अफेयर की खबर ने फिल्म के लिए और उत्सुकता बढ़ा दी है। ‘रामलीला’ का नया सॉन्ग ‘लहु मुंह लग गया’ को रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म ‘रामलीला’ के नए सॉन्ग 'लहु मुंह लग गया' में रनबीर सिंह दीपिका पादुकोण के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। सॉन्ग 'लहु मुंह लग गया' में दीपिका रनबीर पर रंग उड़ाती नजर आएंगी। सॉन्ग 'लहु मुंह लग गया' को गाया है शैल हडा ने और म्यूजिक दिया है मोंटी शर्मा ने।
सिद्धार्थ, गरिमा रचित इस सॉन्ग का संगीत संजय लीला भंसाली ने तैयार किया है। फिल्म 'रामलीला' शेक्सपियर के मशहूर नाटक 'रोमियो एंड जूलियट' पर आधारित है। 'रामलीला' 15 नवंबर को रिलीज होगी।
Source-khabar .ibnlive .in
No comments:
Post a Comment