अभी तक इंडस्ट्री में सिर्फ विद्या बालन और अजय देवगन जैसे फिल्मी सितारे ही अपनी गाड़ी में टिंटेड ग्लास यूज करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन अब इस लिस्ट में सलमान खान भी शामिल हो गए हैं। फर्क बस इतना है कि जहां विद्या और अजय को अपने इस शौक के लिए फाइन पे करना पड़ा वहीं सलमान को पुलिसवालों ने स्माइल देकर छोड़ दिया।
खबर है कि हाल ही में सलमान साउथ मुंबई में अपनी गाड़ी में जा रहे थे। सूत्रों ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने सल्लू की गाड़ी को वर्ली के आसपास उसमें लगे टिंटेड ग्लासेज की वजह से रोक लिया। जाहिर है, पुलिस वाले गाड़ी के शीशों पर चढ़ी फिल्म की वजह से गाड़ी के मालिक पर जुर्माना लगाने के पूरे मूड में थे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि अंदर सलमान खान बैठे हैं, तो चीजें अचानक बदल गईं। पुलिस वालों ने सलमान को स्माइल दी और छोड़ दिया। सूत्रों का तो यह भी कहना है कि पुलिस वालों ने सलमान के साथ मोबाइल कैमरे से फोटोज भी खिंचवाईं।
पिछले दिनों जब विद्या की गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस ने टिंटेड ग्लास की वजह से रोका, तो उन्होंने मुस्कराते हुए फाइन पे कर दिया और साथ ही यह हवाला भी दिया कि उनसे सनलाइट बर्दाश्तहीं न होती। वहीं, अजय को शायद अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी के शीशों पर से फिल्म उतरवा दी। इसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए, आखिर सल्लू की स्टार वैल्यू अजय देवगन और विद्या बालन से तो ज्यादा ही है लेकिन क्या स्टार वैल्यू कोई भी नियम तोड़ने की स्पेशल परमिशन भी दे देती है। सही है (बिग) बॉस!
Source-navbharattimes .indiatimes
No comments:
Post a Comment