Thursday, October 3, 2013

रामलीला में दिखेगा दीपिका का गरबा डांस


दीपिका पादुकोण संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' के एक सॉन्ग में लाल घाघरा चोली में गुजराती ठुमके लगाते हुए गरबा करती नजर आएंगी। सॉन्ग में दीपिका के साथ रणवीर सिंह भी नजर आएंगे। रामलीला का सॉन्ग ‘नगाड़ा संग ढोल बाजे’ फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ का सॉन्ग ‘ढोल बाजे’ जैसे ही होगा। ‘ढोल बाजे’ में ऐश्वर्या और सलमान खान ने डांस किया था।
यह पहला मौका होगा जब दीपिका गरबा करती नजर आएंगी। इस सॉन्ग में रणवीर सिंह भी हैं। ‘नगाड़ा संग ढोल बाजे’ एक नवरात्रि सॉन्ग है। बताया जाता है कि ‘नगाड़ा संग ढोल बाजे’ सॉन्ग फिल्म की यूएसपी है। सिद्धार्थ, गरिमा रचित इस सॉन्ग का संगीत संजय लीला भंसाली ने तैयार किया है। फिल्म 'रामलीला' शेक्सपियर के मशहूर नाटक 'रोमियो एंड जूलियट' पर आधारित है। 'रामलीला' 15 नवंबर को रिलीज होगी।









Source-khabar .ibnlive. in

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Receive All Free Updates Via Facebook.