अक्षय कुमार की फिल्म 'बॉस' ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बना ली है. दरअसल, पॉप स्टार माइकल जैक्सन का पोस्टर 'दिस इज इट' ही अब तक दुनिया के सबसे बड़े पोस्टर के नाम से दर्ज था, लेकिन अब यह रिकॉर्ड अक्षय कुमार के नाम है.
46 वर्षीय अक्षय कुमार के प्रशंसकों 'टीम अक्षय' ने फिल्म 'बॉस' का ऐसा पोस्टर बनाया है, जिसने माइकल के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं.
इस पोस्टर की लंबाई 54.94 मीटर और चौड़ाई 58.87 मीटर है, जिसका अनावरण 3 अक्टूबर को यूके के लिटिल ग्रैन्सडेन एयरफील्ड में किया गया. मैक्रो आर्ट्स ने इस पोस्टर को बनाया है. ये मैक्रो आर्ट्स वही कंपनी है जिसने जैक्सन का पोस्टर भी बनाया था.
अक्षय कुमार ने इस पर खुशी जताते हुए एक बयान जारी कर कहा, 'यह सम्मान की बात है. मैं उन सभी का आभारी हूं, जिन्होंने इसे मुमकिन कर दिखाया.'
आपको बता दें कि यह यह विश्व का सबसे बड़ा पोस्टर बन गया है. इससे पहले पॉप स्टार माइकल जैक्सन का पोस्टर ही सबसे बड़ा माना जाता था.
Source-aajtak .intoday .in
No comments:
Post a Comment