Wednesday, October 9, 2013

रेप के आरोपी नारायण साईं फरार, पुलिस की 6 टीमें पीछे लगीं




सूरत की दो बहनों के यौन शोषण का केस दर्ज कराने के बाद आसाराम के बेटे नारायण साईं फरार हो गए हैं. अब उन्हें पकड़ने के लिए सूरत पुलिस ने छह टीमें  बनाई हैं, जो जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं.
आसाराम के लाडले के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है, ताकि वह विदेश न भाग सकें.


आसाराम की पत्नी और बेटी पर भी आरोप
सूरत की दो बहनों ने एफआईआर में जो कुछ लिखवाया है, वह भक्ति के भरोसे को तोड़ने के लिए काफी है. दोनों बहनों का आरोप है कि आसाराम और नारायण साईं ने उनसे बलात्कार और अप्राकृतिक संबंध ही नहीं बनाए बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी.

बहनों के आरोप के मुताबिक, करतूत में आसाराम की पत्नी और बेटी भी शामिल थीं. बीवी लक्ष्मी और बेटी भारती के खिलाफ दबाव बनाने के आरोप थे.






Source-aajtak .intoday .in

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Receive All Free Updates Via Facebook.