Friday, August 23, 2013

जॉन अब्राहम का बाइक से हुआ एक्सिडेंट, फिर भी अगली सुबह पहुंचे जिम, फिर पोस्ट की तस्वीरें

फिल्म मद्रास कैफे के लीड एक्टर और प्रॉड्यूसर जॉन अब्राहम फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले प्रमोशन की थकान और कंट्रोवर्सी की टेंशन दूर करने के लिए निकल गए मुंबई की सड़कों पर अपनी बाइक के साथ. मगर किसी वजह से उनकी 1000 सीसी की सुपर बाइक का एक छोटा सा एक्सिडेंट हो गया.
ये खबर किसी पुलिस शिकायत से नहीं मिली है. बल्कि खुद जॉन ने अपने प्रशंसकों को इस बारे में बताया. साथ में एक्सिडेंट के बाद की तस्वीर भी डाली, जिसमें उनकी रगड़ी हुई टीशर्ट नजर आ रही है.
मगर मुद्दा यह नहीं है. बात पते की ये है कि जॉन ने कहा कि रात में 11.30 पर एक्सिडेंट हुआ, फिर भी सुबह 7.30 बजे मैं जिम में कसरत करने के लिए पहुंच गया. इस दावे की ताकीद करते हुए जॉन ने जिम की एक फोटो भी डाली है. उनकी इमेज के ये दोनों पहलू दिखाती है- धूम फेम बाइकर जॉन और फोर्स का मसलमैन जॉन.



source-ajetek

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Receive All Free Updates Via Facebook.