Saturday, August 24, 2013

कानूनी पचड़े में फंसी पॉप गायिका रिहाना


लॉस एंजेलिस। गायिका रिहाना इन दिनों कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। उनकी दादी के अंतिम संस्कार की तैयारी करने वाली कंपनी ने इसका शुल्क पूरी तरह न चुकाने पर उनके खिलाफ मुकदमा किया है। रिहाना की दादी क्लारा ब्रैथवेट का जून 2012 में निधन हो गया था। उनका शव दफन करने के लिए बारबाडोस भेजा गया था और गायिका एक पार्टी चाहती थीं। पार्टी में टेंट में बड़ी स्क्रीन वाले टेलीविजन और आकर्षक फूलों का प्रबंध हो।
वेबसाइट 'टीएमजेट डॉट कॉम' के मुताबिक उन्होंने इस आयोजन का शुल्क 1,50,000 डॉलर नहीं चुकाया क्योंकि उन्हें यह बहुत ज्यादा लगा था। शवदाह गृह के मुताबिक रिहाना ने इस शुल्क का सिर्फ एक चौथाई हिस्सा ही चुकाया है।

Source-IBN7

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Receive All Free Updates Via Facebook.