मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों जीवनी पर आधारित फिल्में बनाने का चलन जोरों पर है। अब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी फिल्म बनाई जाएगी। फिल्मकार मितेश पटेल, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित है और उनपर फिल्म बनाना चाहते है।
मितेश पटेल ने कहा कि कॉमन मैन से मुख्यमंत्री तक पहुंचने की कहानी मेरी फिल्म में दिखाई जाएगी। यह एक वृतचित्र नहीं होगा और इसमें उनके बचपन से लेकर अबतक की महत्वपूर्ण घटनाओं को दिखाया जाएगा।
बताया जाता है कि फिल्म का नाम अभी तय नही किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में किए जाने की संभावना है। फिल्म के कलाकार का चयन किया जाना बाकी है जो नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाएगा।
उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड में अभी हाल ही में ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह पर फिल्म बनाई गई थी। ओलंपिक कांस्य विजेता मेरीकॉम पर फिल्म बनाई जा रही है। वहीं अमिताभ बच्चन, गुरूदत्त, किशोर कुमार, दारा सिंह, अजहरउद्दीन, धर्मेंद्र पर भी फिल्म बनाए जाने की चर्चा है।
Source-IBN7
No comments:
Post a Comment