बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर चरित्र अभिनेता अनुपम खेर एक बार फिर से हॉलीवुड की फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर प्रस्तुत करते नजर आएंगे। अनपुम खेर ब्रिटिश फिल्मकार मंसूर अली की फिल्म सोनग्राम में काम करने जा रहे हैं।
इस फिल्म में अनुपम खेर के साथ हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एशिया अर्जेंटो भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आएंगी। बताया जाता है कि फिल्म की कहानी साल 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम पर आधारित थी।
गौरतलब है कि अनपुम खेर ने हॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया है इनमें बेंड इट लाइक बेकम, ब्राइड एंड प्रीजुडिस, द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस, बनाना ब्रर्दस, द अदर इंड ऑफलाइन और सिल्वर लाइनिंग प्ले बुक जैसी फिल्में शामिल हैं।
Source-IBN7
No comments:
Post a Comment