रणबीर कपूर, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट एलिजिबल बैचलरेट- मल्लिका शेरावत, के लिए दूल्हा ढूढ़ेंगे। रणबीर कपूर ने एक बार कहा था कि 'मुझे अच्छा लगता है, जब मुझे 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' कहा जाता है।' यह बैचलर अब बॉलिवुड की हसीना मल्लिका शेरावत को उनके दिल के राजकुमार से मिलाने में मदद करने जा रहे हैं। 
सूत्रों ने बताया कि रणबीर कपूर मल्लिका के शो 'द बैचलरेट इंडिया- मेरे ख्यालों की मल्लिका' में बतौर गेस्ट आ रहे हैं। 
खबर है कि रणबीर को मल्लिका के शो में बतौर स्पेशल गेस्ट न्यौता दिया गया है। जैसा की हम जानते हैं कि रणबीर और मल्लिका, दोनों आज के 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' की सूची में शामिल हैं। ऐसे में दोनों को एक ही मंच पर देखना काफी मजेदार होने वाला है। रणबीर शो में आकर मल्लिका की उनका जीवनसाथी चुनने में मदद करेंगे। हालांकि अब तक रणबीर की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह शो के मेहमान बनेंगे या नहीं। 
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर से आने वाले शो 'द बैचलरेट इंडिया...' में हजारों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन उनमें से सिर्फ 30 प्रतियोगियों को चुना गया है, जो मल्लिका का दिल जीतने की कवायद करेंगे।
Source-navbharattimes .indiatimes

 

 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment