Monday, October 21, 2013

ठंडा पड़ा ‘बॉस’, घटने लगा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन



 ईद के दिन 16 अक्टूबर को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बॉस’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। 70 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म अभी तक मुश्किल से 40 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई कर पाई है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक रिलीज के पहले दिन यानि बुधवार को फिल्म ने करीब 13 करोड़ का कारोबार किया था, गुरुवार को 8 करोड़, शुक्रवार, शनिवार को 6 करोड़ और रविवार को 8 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

ईद के दिन फिल्म रिलीज करने का अक्षय को कोई फायदा नहीं मिला जबकि इस हफ्ते कोई बड़े बजट की फिल्म भी नहीं रिलीज नहीं हुई लेकिन फिर भी कमजोर स्टोरी लाइन की वजह से फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया। वहीं शुक्रवार को रिलीज हुई छोटे बजट की फिल्म ‘शाहिद’ को काफी तारीफ मिल रही है। फिल्म ने वीकेंड में 2 करोड़ का बिजनेस किया।

बुधवार को फिल्म रिलीज करना बॉलीवुड को काफी महंगा साबित हो रहा है। इससे पहले 2 अक्टूबर यानी बुधवार को रिलीज हुई फिल्म ‘बेशरम’ का भी यही हश्र हुआ था। करीब 60 करोड़ की लागत से बनी रणबीर की फिल्म भी अपनी लागत तक नहीं वसूल पाई। कुल मिलाकर बुधवार का दिन बॉलीवुड के लिए काला बुधवार साबित हो रहा है




 



Source-khabar .ibnlive .in .com

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Receive All Free Updates Via Facebook.