निर्देशक संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म रामलीला पर अदालत की गाज गिरी है। दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने देश भर में फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। फिल्म के प्रचार के तरीके पर कई संगठनों ने आपत्ति जताई है। कहा जा रहा है कि फिल्म में राम के किरदार को गलत तरीके से दिखाया गया है।
दरअसल इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। जिसके बाद से देश के तमाम हिस्सों में फिल्म के खिलाफ आवाजें उठ रही हैं। विश्व हिन्दू परिषद समेत कई संगठनों ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होनी वाली है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं।
Source-khabar .ibnlive.in .com
No comments:
Post a Comment