बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘हैदर’ में श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार विशाल भारद्वाज ‘हैदर’ नाम की एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसकी कहानी शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक हेमलेट पर आधारित होगी। इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और तब्बू का चयन किया गया है।
विशाल इसके पहले भी शेक्सपियर के नाटक मैकबेथ पर ‘मकबूल’ और ओथेलो पर ‘ओमकारा’ जैसी सफल फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। बताया जाता है कि इस फिल्म में अपने किरदार को रूपहले पर्दे पर साकार करने के लिए शाहिद कपूर को गंजा होना पड़ सकता है। इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू की जाएगी।
Source-khabar .ibnlive. in. com

 

 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment