
नई दिल्ली. नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में फंसे कथावाचक आसाराम बापू को अब 14 दिनों तक जेल में गुजारने होंगे। आसाराम को आज जोधपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां से जज ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का हुक्म दिया। कोर्ट के फैसले के बाद आसाराम के समर्थनों ने अदालत परिसर के बाहर जमकर हंगामा किया। आसाराम को सेंट्रल जेल जाया जा रहा है, जहां उनके लिए एक अलग कमरा बनाया गया है। आसाराम पर एक और आरोप लगा है। साथ ही, पोटेंसी टेस्ट और स्वास्थ्य जांच के नतीजे भी उनकी बातों को झुठला रहे हैं। यह बात भी कोर्ट में उनके खिलाफ जा सकती है। कभी शराब का धंधा करने वाले आसाराम से अभी शुरुआती पूछताछ ही हुई है। इसमें उन्होंने आरोप लगाने वाली लड़की के साथ होने की बात मानी है। पुलिस उन्हें सोमवार को एक बार फिर कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी। इस बीच, आसाराम के प्रमुख सेवक शिवा को भी पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है। शिवा पर पीडित लड़की को आसाराम के आश्रम में ले जाने का आरोप है। पुलिस छिंदवाड़ा स्थित गुरुकुल की हॉस्टल वार्डन शिल्पी को भी गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है।

आसाराम ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि वह यौन संबंध बनाने में सक्षम नहीं हैं, लिहाजा उन पर लगाए गए आरोप सच हो ही नहीं सकते। इसके बाद पुलिस ने उनका पोटेंसी टेस्ट कराया तो उनकी बात गलत निकली। आसाराम सेक्स संबंध बनाने के लिए पूरी तरह फिट पाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आसाराम का यौन संबंध बनाने को लेकर फिट पाया जाना उनके खिलाफ मजबूत मेडिकल सुबूत है। आसाराम पर भोपाल में पत्रकारों पर हमले के लिए अंडरवर्ल्ड से गुंडे बुलाने के भी आरोप हैं।
पुलिस के शिकंजे में फंस चुके आसाराम बापू खुद को बेकसूर बता रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं (सोनिया-राहुल) के इशारे पर उनके खिलाफ साजिश रची गई है। लेकिन जांच से उनकी बातों में कम ही दम लग रहा है। 74 की उम्र में पुलिस ने आसाराम का पोटेंसी टेस्ट करवाया तो यह पॉजीटिव आया। यानी वह यौन शोषण करने में सक्षम हैं। उनकी दो बार मेडिकल जांच करवाई गई। उनकी सेहत पूरी तरह ठीक पाई गई, जबकि उन्होंने बीमारी की दलील देते हुए पेशी से राहत मांगी थी। उनके बेटे नारायण सामी ने कहा था कि आसाराम को कई सालों से एक दिमागी बीमारी है, लेकिन यह बात भी जांच में गलत पाई गई।
कोर्ट में होगी आसाराम की पेशी, एक और आरोप लगने से बढ़ सकती है मुसीबत
पुलिस का कहना है कि आसाराम पर लगे आरोप प्रथम दृष्टया सही साबित होते हैं और उनके खिलाफ कई सबूत भी हैं। इस मामले में पीड़ित लड़की की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में आसाराम पर बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं
dont forget to like my page
link :
https://www.facebook.com/todaysdailynews2
source : bhaskar.com
No comments:
Post a Comment